आओ मिलकर योग करें,
जीवन सद उपयोग करें,
योग सिखाता जीवन जीना,
गुंजित इससे मन की वीणा,
योग बनाए निर्मल काया,
पड़ती नहीं दुखों की छाया,
मन मस्तिष्क निरोग करें,
आओ मिलकर योग करें,
श्वास-श्वास में जीवन बसता,
योग सिखाता जग समरसता,
संयत वायु प्रयोग करें,
आओ मिलकर योग करें,
आत्मज्ञान ही योग सिखाता,
तन-मन को प्रकृति से मिलाता,
प्रतिदिन इसका भोग करें,
आओ मिलकर योग करें।