सड़क सुरक्षा

सड़क सुरक्षा - poem on traffic rules in hindi

यह रचना आप इन सोशल प्लेटफार्म पर भी देख सकते हैं

 

आओ बच्चों तुम्हें बतायें, सड़क सुरक्षा की कुछ बातें,

इन नियमों का पालन करना, सीखो इनको हँसते-गाते।


चौराहे पर तीन बत्तियाँ, देती हैं हमको संदेश,

न करना इनकी अनदेखी, आते-जाते इनको देख।

 

लाल बत्ती कहती हमसे, आगे अब मत जाना,

पीली बत्ती जल जाए जब, तैयार हो जाना।

 

और हरी बत्ती जब देखो, सड़क पार तुम करना,

तीन बत्तियों की ये बातें, याद हमेशा रखना।

 

दो पहिया वाहन का मित्र, होता है हेलमेट जानो,

चौपहिया में बैठे हो तो, सीट बेल्ट को बाँधो।

 

जब चलना हो वाहन पर, तब करें ना मदिरापान,

मोबाइल या इयरफोन को, करने दें आराम।

 

मदद घायलों की करना है सबकी जिम्मेदारी,

यातायात नियम मानेंगे, यही है समझदारी।


साझा करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *