दोस्ती

poem on friendship day in hindi

यह रचना आप इन सोशल प्लेटफार्म पर भी देख सकते हैं


दोस्ती की दुनिया सुहानी होती है,

हर दिन एक नई कहानी होती है,

दिल से बंधे हैं ये प्यारे से धागे,

दोस्ती तो यारों निभानी होती है…


गलती करे वो न दिल से लगाना,

डाँटे वो हक़ से न नज़रें चुराना,

छोटी-छोटी बातें भुलानी होतीं हैं,

दोस्ती तो यारों निभानी होती है…


दुखाये वो दिल या बनाये बहाने,

मिन्नतें कराए लगे वो सताने,

हँस के बात टाल जानी होती है,

दोस्ती तो यारों निभानी होती है…


छल और कपट की न इसमें जगह है,

ज़ोर-जबरदस्ती से कुछ न हुआ है,

प्रेम और त्याग की कहानी होती है,

दोस्ती तो यारों निभानी होती है…


दोस्त हों सच्चे तो उनको सम्हालो

ये अनमोल मोती हैं दिल में उतारो,

दोस्तों से ही तो जिंदगानी होती है,

दोस्ती तो यारों निभानी होती है।


साझा करें:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *