हाँ, मैंने भूलना छोड़ दिया है,
गलत हुआ, दिल दुखा, सब सहा,
कहते हैं लोग दिल पे ना लगाओ इसे,
जो कुछ हुआ भूल जाओ उसे,
सबकी बातें सुनना छोड़ दिया है,
हाँ मैंने भूलना छोड़ दिया है,
दुनिया बस ऐसी ही है,
मतलब के लिए साथ देती है,
मतलबी लोगों से मतलब रखना छोड़ दिया है,
हाँ मैंने भूलना छोड़ दिया है,
मत कहो, चुप रहो, सब सहो, खुश रहो,
चुप रहके देखा, दुख सहके देखा,
खुद ही में घुलना छोड़ दिया है,
हाँ मैंने भूलना छोड़ दिया है,
कब हुआ, क्यूँ हुआ,कैसे हुआ, किसने किया,
इन सवालों से हारना छोड़ दिया है,
हाँ मैंने भूलना छोड़ दिया है,
बनते हैं दुश्मन सच कहने से, तो बन जाएं,
खुद से दुश्मनी करना छोड़ दिया है,
हाँ मैंने भूलना छोड़ दिया है,
सब्र, लिहाज़, तितिक्षा, उदारता,
बिकते हैं सब ये कौड़ियों के भाव,
इन सभी के लिए अब मरना छोड़ दिया है,
हाँ मैंने भूलना छोड़ दिया है।