आओ बच्चों तुम्हे बताएं,
बातें कुछ ब्रम्हांड की,
पृथ्वी बादल सर्दी गर्मी,
बातें सूरज चाँद की ।
सूरज का परिवार बड़ा,
जिसे सौरमंडल हम कहते हैं,
होते इसमें आठ ग्रह,
एक पृथ्वी जिसमें हम रहते हैं ।
बुध सूर्य के निकट बहुत है,
अरुण वरुण हैं दूर,
शुक्र, पृथ्वी, मंगल, बृहस्पति,
शनि मिलाके पूर्ण ।
जीवन केवल पृथ्वी पर है,
अन्य ग्रहों पर नहीं,
यहीं पे सर्दी गर्मी वर्षा,
दिन और रात भी यहीं ।
पृथ्वी अपने अक्ष पे घूमे,
तो होते दिन और रात,
एक दिन में चौबीस घंटे,
समझो तुम ये बात ।
भारत अपना देश है जिसमें,
होते मौसम चार,
ग्रीष्म, शीत, वर्षा और शरद,
नाम करो ये याद ।
नीला ग्रह है पृथ्वी क्योंकि,
जल की मात्रा ज्यादा,
जल को न बर्बाद करोगे,
करो ये खुद से वादा ।
ऐसा रहस्यमयी ब्रह्मांड,
जितना जानो उतना कम,
आओ बच्चों जाने इसको,
खेल-खेल में मिलकर हम ।।
One thought on “बातें ब्रम्हांड की”
बहुत सुंदर