इच्छा अनमोल हैं, इच्छा असीमित हैं,
इच्छओं के होने से ज़िन्दगी की कीमत है।
इच्छा ही मन है, इच्छा जरूरत है,
इच्छा हो पूरी तो सब खूबसूरत है।
इच्छा यहां है, इच्छा वहां है,
आज और कल में इच्छा जवां है।
चलती है दुनिया बस इच्छा के होने से,
पूरी हो जाये वो इच्छा कहाँ है।
रोको न मन को, टोको न मन को,
सपनों की नदियों में बहने दो मन को।
मन है जवां तो उमंगें जवां है,
सपना जहाँ है इच्छा वहाँ है।
न उम्र कोई है इसकी न कोई चेहरा है,
सबके दिलों में ही इसके निशां है।
शुरू है कहाँ से कहाँ को खतम है,
ये दिल को पता है, ये मन में रमा है।