कर्म के पथ पर सदा, उल्लास होना चाहिए,
लक्ष्य पाने का अटल विश्वास होना चाहिए,
जीत होगी हार होगी, भूल तो कई बार होंगी,
गलतियों पे रुक न जाना, भीड़ में तू छुप न जाना,
चूम लेगा आसमा भी आस होना चाहिए,
लक्ष्य पाने का अटल विश्वास होना चाहिए,
मित्र छोड़ें साथ तो क्या, थामे ना कोई हाथ तो क्या,
साथ अपना तू निभाना, काम कुछ करके दिखाना,
जीतने का एक भरोसा साथ होना चाहिए,
लक्ष्य पाने का अटल विश्वास होना चाहिए,
कर्म के पथ पर सदा उल्लास होना चाहिए,
लक्ष्य पाने का अटल विश्वास होना चाहिए।